
कोरिया बैकुंठपुर। जिले में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का शुभारंभ कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में 12 जुलाई को किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नविता शिवहरे, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती वंदना राजवाड़े, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सेंगर और वरिष्ठ समाजसेवी कृष्ण बिहारी जायसवाल सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में पखवाड़ा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर जनसंख्या स्थिरीकरण के महत्व पर जोर दिया गया और प्रजनन दर कम करने के उपायों पर चर्चा की गई। डॉ. सेंगर ने बताया कि पखवाड़ा के दौरान आम जनता को परिवार नियोजन के बारे में विस्तृत परामर्श दिया जाएगा। 31 जुलाई तक चलने वाले इस पखवाड़े के दौरान मितानिनों को घर-घर जाकर जनसंख्या स्थिरीकरण के बारे में जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि जिले के सभी प्रखंडों में इस पखवाड़े के सफल संचालन के लिए विभिन्न माध्यमों से जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। परिवार नियोजन ऑपरेशनों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। डॉ. सेंगर ने कहा कि प्रत्येक दंपती को छोटे परिवार की योजना बनानी चाहिए ताकि बच्चों की उचित देखभाल की जा सके।
पुरुष नसबंदी और अन्य स्थायी एवं अस्थायी परिवार नियोजन उपायों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। इस मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक असरफ अंसारी, जिला प्रबंधक प्रशिक्षण राकेश सिंह, श्रीमती सरोजनी राय, एच.आर., डिप्टी एम.ई. आई.ओ., डॉ. अभय जुगल तिर्की, जिला ऐपिडेमोलॉजिस्ट रत्नेश शुक्ला, जिला मलेरिया सलाहकार शिष्ठिर जायसवाल, जिला समन्वयक (एन.टी.ई.पी) शैलेश गुप्ता, कैमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष और बड़ी संख्या में मितानिन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।