लखनपुर। मालवाहकों से यात्रा यानी खतरों से खेलना शीर्षक से खबर का प्रकाशन किया था। बुधवार को ही परिवहन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने सरगुजा जिले में जांच अभियान चलाया। अंबिकापुर और लखनपुर क्षेत्र में तीन पिकअप से यात्री परिवहन पाया गया। इन तीनों पिकअप को जब्त कर लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि जिले में यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। मालवाहकों से यात्री परिवहन के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जाएगी।
कवर्धा में हुए दुखद हादसे को देखते हुए सरगुजा संभाग में पिकअप,ट्रैक्टर , मिनी ट्रक जैसे वाहनों से यात्री परिवहन पर रोक लगाने की पहल शुरू हो गई है। सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अंकित गर्ग ने संभाग के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को जिला प्रशासन से समन्वय बनाकर परिवहन विभाग के साथ संयुक्त रूप से अभियान चलाने का निर्देश दिया है। इसका असर भी देखने को मिल रहा है। मालवाहक वाहनों में लोगों को सवारी के रूप में ले जाने के विरुद्ध सरगुजा जिले में बुधवार को जिला एवं पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई आरंभ कर दी गई है। बुधवार को परिवहन उडऩदस्ता अंबिकापुर एवं यातायात विभाग द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान तीन पिकअप पर सवारी भरकर ले जाने के लिए कार्रवाई की गई। इनमें से दो पिकअप को परिवहन उडऩदस्ता अंबिकापुर एवं यातायात विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए लखनपुर थाना में जब्त कराया गया है, वहीं एक पिकअप को मणिपुर थाना में जब्त किया गया है। मालवाहक वाहनों में सवारी ले जाने के दौरान सडक़ दुर्घटना जैसी अप्रिय घटना जिले में न हो, इसके लिए लगातार चेकिंग अभियान जिले में चलाया जाएगा। मालवाहकों का उपयोग शादी-विवाह के सीजन में बारात ले जाने,न्यौता-भोज के लिए सगे -संबंधियों को लाने ले जाने के लिए किया जाता है। मालवाहकों का यात्री परिवहन के रूप में उपयोग साप्ताहिक बाजारों में ज्यादा देखने को मिलता है।व्यवसायी और ग्रामीण बाजार आने-जाने के लिए इसका उपयोग करते हैं। साप्ताहिक बाजारों के आसपास जांच अभियान चलाया जाए तो बड़ी संख्या में ऐसे मालवाहक पकड़ में आ सकते हैं। अक्सर देखा गया है कि उच्चाधिकारियों के निर्देश का हवाला देकर कई मामलों में शासकीय अमला मर्यादित व्यवहार भूल जाता है। इंसानों की प्राणरक्षा के लिए मालवाहकों पर यात्री परिवहन प्रतिबंधित होना चाहिए लेकिन कार्रवाई के दौरान शालीन व्यवहार और लोगों की परेशानियों को ध्यान में रखना भी जरूरी है। पिकअप,ट्रेक्टर जैसे मालवाहकों का उपयोग ग्रामीण ज्यादा करते हैं, इसलिए उनकी जरूरतों को भी ध्यान में रखना जरूरी है। मालवाहकों से यात्री परिवहन पर रोक के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जाना जरूरी है। कवर्धा जैसी घटना के दुख को साझा करते हुए लोगों को यह बताया जा सकता है कि पिकअप,ट्रैक्टर, मिनी ट्रक जैसे मालवाहक से यात्री परिवहन का कोई प्रविधान ही नही है इसलिए कड़ी कार्रवाई होगी। समझाइश से भी लोग अपनी सुरक्षा का ध्यान रखेंगे।