
जबलपुर। जबलपुर के कछपुरा रेलवे स्टेशन के ट्रैक के पास आरपीएफ को लोहे के कुछ सरिये मिले हैं। जांच में पता चला है कि इन्हें एक युवक कंधे पर रखकर पटरी पार रह रहा था, तभी अचानक नैनपुर की ओर से ट्रेन आ गई। ट्रेन के ड्राइवर ने युवक को रेल लाइन के पास देखकर हाॅर्न बजाया, जिससे वह घबरा गया और ट्रैक के पास सरिये छोड़कर वहां से भाग खड़ा हुआ। घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। रेलवे के मुताबिक रविवार रात नैनपुर से जबलपुर आ रही पैसेंजर 05706 कछपुरा स्टेशन से गुजर रही थी, तभी ट्रेन ड्राइवर ने एक युवक को कंधे पर लोहे के सरिये रखकर रेल लाइन की ओर आता देखा। ड्राइवर ने तत्काल हाॅर्न बजाया, जिसकी आवाज सुनकर युवक घबरा गया और कंधे पर रखे सरिये ट्रैक के पास ही गिराकर भाग निकला। ट्रैक के पास सरिये होने की वजह से उसका कुछ हिस्सा ट्रेन के कोच में रगड़ खाकर दूर चला गया।