यरुशलम। गाजा के सबसे बड़े शरणार्थी क्षेत्र जबालिया में इजरायली सेना और फलस्तीनी लड़ाकों के बीच भीषण लड़ाई जारी है। इजरायली सेना टैंकों और बख्तरबंद वाहनों से लड़ाकों व आबादी वाले क्षेत्रों पर हमले कर रही है और लड़ाके एंटी टैंक राकेट और मोर्टार से जवाब दे रहे हैं। जबालिया में गलतफहमी के चलते हुई इजरायली टैंक की गोलाबारी में इजरायल के ही पांच सैनिक मारे गए हैं और सात घायल हुए हैं।इस बीच, रफाह में भी लड़ाई जारी है और वहां पर इजरायली सेना धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। रफाह से करीब छह लाख बेघर फलस्तीनियों के ठिकाना छोड़कर अन्य स्थानों पर जाने की सूचना है। सात महीने की लड़ाई में आधुनिक हथियारों से लैस इजरायली सेना हमास और इस्लामिक जिहाद के लड़ाकों को हरा नहीं पाई है।