
जांजगीर-चांपा। जमीन बंटवारे को लेकर दंपती पर जानलेवा हमला करने पिता और पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम खोरसी का है।
शिवरीनारायण पुलिस के अनुसार, खोरसी निवासी सुखेदव केंवट 15 नवंबर 2024 को शाम 7.30 बजे के आसपास अपने घर पर था। इस दौरान आरोपी राजेश केंवट वहां पहुंचा और जमीन बंटवारे को लेकर विवाद करने लगा कि बंटवारा कैसे नहीं दोगे। गाली-गलौज करते हुए जान से मारने दी। इस पर सुखदेव की पत्नी ने गाली-गलौज देने से मना किया तो राजेश ने बोल्डर से महिला के सिर पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद फिर राजेश ने हत्या की नीयत से सुखदेव के सिर पर लगातार कई वार कर दिए। जिससे सुखदेव गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद आरोपी व उसके पिताजी बहरू केंवट दोनों ने मिलकर प्रार्थी के चाचा अमृत केंवट व पिताजी खोलबहरा केंवट के साथ भी मारपीट की। सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। एसपी के निर्देशन पर तत्काल शिवरीनारायण पुलिस ग्राम खोरसी पहुंची और आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। दोनों पिता-पुत्र से अलग-अलग पूछताछ की गई। जिस पर उन्होंने जमीन का बंटवारा नहीं देने की विवाद पर बोल्डर पत्थर एवं डंडा से प्राणघातक हमला करना स्वीकार किया। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त पत्थर व डंडा बरामद किया गया। आरोपियों को धारा 109, 296, 351, (2), 3 (5) बीएनएस के तहत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक सागर पाठक थाना प्रभारी शिवरीनारायण, सउनि नरेंद्र शुक्ला प्रआरक्षक तारिकेश पाण्डेय आरक्षक राजेश कौशिक, विकाश शर्मा दिलीप सांडे का योगदान रहा।