
जांजगीर नैला। जमीन विवाद को लेकर तीन युवकों के दादागीरी के विरुद्ध में कल लोगों का आक्रोश देखने को मिला जहां सैकड़ो की संख्या में लोग सुबह 11 बजे सिटी कोतवाली पहुंचकर थाना प्रभारी से उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बातें कही गई। इस दौरान कल सोमवार को सिटी कोतवाली में गहमागहमी का आलम रहा। जिस पर पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। सिटी कोतवाली पुलिस के अनुसार शुभम गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि भीमा तालाब के पास उनका प्रतिष्ठान है। उसकी दुकान के पास सोमवार को भैरव मिश्रा उर्फ मोगली, शाहिद सिद्दिकी एवं राजू यादव उसकी दुकान के पास आए और उसकी भूमि खसरा नंबर 3434/1, 3434/8 रकबा 9 एकड़ जो शारदा चौक के पास स्थित है उसमें वह काफी दिनों से काबिज है। इसी जमीन मामले को लेकर तीनों युवक आए और उससे विवाद करते हुए उनसे गाली गलौच करने लगे। शुभम गुप्ता ने बताया कि वह उक्त भूमि में मकान बनाने के लिए समतल करना चाह रहा था। 9 नवंबर को जांजगीर निवासी भैरव मिश्रा उर्फ मोगली, शाहिद सिद्दिकी एवं राजू यादव द्वारा गाली गलौच करते हुए उक्त भूमि को कब्जा करने की नीयत से धमकी देने लगे। मामले को लेकर सोमवार को काफी लोगों ने कोतवाली थाने का घेराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने भैरव मिश्रा उर्फ मोगली, शाहिद सिद्दिकी एवं राजू यादव के खिलाफ धारा 296, 351-2, 3-5 के तहत जुर्म दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।
ज्ञात हो कि उक्त मामले में जांजगीर शहर के भाजपा एवं कांग्रेस दोनों पार्टी के लोग संयुक्त रूप से भैरव मिश्रा एवं अन्य दो लोगों के खिलाफ लामबंध होकर सिटी कोतवाली पहुंचे थे।
सिटी कोतवाली जाने वालों में निरंजन गुप्ता,नवीन राठौर, मनोज पांडेय,संजय अग्रवाल(कपूर)श्रवण गोयल, संजय अग्रवाल, शंकर सिंघानिया, राघवेंद्र पांडेय, विक्की पालीवाल, पंकज अग्रवाल, राकेश दिनकर, आभास बोस, सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।