बिश्रामपुर। मदनपुर गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी डंडा से जमकर हुई मारपीट के मामले में जयनगर पुलिस ने दोनों पक्षों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
शनिवार को विश्रामपुर अंबिकापुर हाइवे पर स्थित मदनपुर में पूर्णिमा मंडल पति राधा गोविंद मंडल निवासी मदनपुर ने भाजपा नेता ग्राम सिलफिली निवासी गौरांग मंडल उसके पुत्र ऋषि मंडल एवं अन्य 10 आरोपितों के विरुद्ध जमीन संबंधी रंजिश को लेकर उसके घर में घुसकर ताला तोडक़र घर में रखे सामानों को बाहर फेंक देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि भाजपा नेता ने अपने पुत्र एवं अन्य लोगों के साथ हथियार से लैस होकर घर में जबरन घुसकर ताला तोडक़र घर में रखे सामानो को बाहर फेंक देने एवं उसका बाल पडक़र घसीट हुए बाहर निकाल कर अभद्रता करते हुए उसके साथ लाठी डंडा से मारपीट की। साथ ही उसके पुत्र परीक्षित मंडल, पुत्री राधिका मंडल के साथ भी मारपीट कर उन्हें चोटिल किया है। पीडि़त महिला की रिपोर्ट पर जयनगर पुलिस ने आरोपित भाजपा नेता गौरांग मंडल उसके पुत्र ऋषि मंडल एवं अन्य 10 आरोपितों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 333, 191 (1), 191 (3), 324 (4), 74, 115 (2) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। वहीं भाजपा नेता गौरांग मंडल की रिपोर्ट पर जयनगर पुलिस ने आरोपित परीक्षित मंडल, पूर्णिमा मंडल वगैरह के खिलाफ धारा 296, 115 (2), 351 (2), 191 (1), 193 (1) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। भाजपा नेता का आरोप है कि वह मदनपुर स्थित अपने स्वामित्व की भूमि पर अपने पुत्र एवं मजदूरों के साथ मक्का बोआई करने एवं अपनी भूमि पर बने खस्ताहाल मकान को तोडऩे का काम करवा रहा था। इस दौरान वहां पहुंचे राधा गोविंद मंडल के पुत्र परीक्षित मंडल, पत्नी पूर्णिमा मंडल, पुत्री राधिका मंडल समेत उनके परिजनों एवं पड़ोसियों ने लाठी झंडा फावड़ा से कार्य कर रहे मजदूर के साथ जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। वहीं उन्होंने उसके साथ भी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की कोशिश की। इधर पुलिस ने दोनों पक्षों से घायल लोगों का मुलाहिजा करा कर विवेचना शुरू कर दी है।