कोरबा। कोरबा जिला अंतर्गत शासकीय भूमियों पर जमकर कब्जा होने के आरोप में कोरबा नगर निगम क्षेत्र बालको में 40 लोगों को निगम ने नोटिस भेजा हैं। जानकारी के अनुसार ढेंगुरनाला पुल के ऊपर राखड़ डेम नर्सरी में खाली पड़े जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा हैं। जिसकी शिकायत जिला कलेक्टर को की गई, शिकायत मिलते ही कलेक्टर ने तुरंत एक्शन लेते हुए अवैध कब्जा करके निर्माण करने वाले 40 लोगों को नोटिस भेजा हैं। 40 लोगों के खिलाफ न्यायालय में केस डाल कर अवैध निर्माण और अतिक्रमण को हटाने के लिए कहा गया है। कलेक्टर के निर्देश पर निगम द्वारा नोटिस जारी किये जा रहे हैं। अवैध कब्जाधारियों में हडक़ंप मच गया है।