जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बड़ा हादसा, गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन; दो कमांडो बलिदान

श्रीनगर। जम्मू संभाग के राजौरी जिले में मंगलवार देर शाम सेना का एक आर्माडो वाहन सड़क से 300 फीट नीचे गहरे नाले में जा गिरा। इस हादसे में वाहन में सवार दो पैरा कमांडो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य कमांडो गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
घायलों को राजौरी में सेना के 150 जनरल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए रात को हेलीकाप्टर से ऊधमपुर में सेना के कमान अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृतकों में पैरा कमांडो अनिल दरवंते व जनार्दन नायडू और घायलों में पैरा कमांडो बलजीत सिंह व विमल सिंह शामिल हैं।
वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया
जानकारी के अनुसार, मंजाकोट क्षेत्र में पैरा कमांडो आर्माडो वाहन में सवार होकर अपने शिविर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान वाहन नाले में जा गिरा, जिससे वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही सेना के जवान व पुलिस मौके पर पहुंची और राहत अभियान शुरू किया। चारों पैरा कमांडो को नाले से बाहर निकालकर सैन्य अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद सेना के उच्चाधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर दो घायलों का हाल जाना।

RO No. 13467/10