श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां सीआरपीएफ जवानों को ले जा रही वाहन के सड़के से फिसलकर खाई में गिरने से एक दर्जन जवान घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना मध्य कश्मीर जिले के खैगाम इलाके में हुई। उन्होंने बताया कि घायल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कर्मियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।