जम्मू। जम्मू-कश्मीर में जांच एजंसियों को आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। तीन दशकों से फरार चल रहे आठ आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें दो सरकारी कर्मचारी भी शामिल हैं। आपराधिक जांच विभाग से मिले इनपुट पर राज्य जांच एजेंसी द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत तीन दशकों से फरार चल रहे आठ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए आतंकियों में कुछ ओवर ग्राउंड वर्कर और दो सरकारी कर्मचारी भी शामिल है।अधिकारी ने इस मामले पर जानकारी कहा कि आपराधिक जांच विभाग के इनपुट पर राज्य जांच एजेंसी ने इन आतंकियों को काबू करने में सफलता हासिल की। वहीं फरार आतंकियों की बात की जाए तो अधिकारी के अनुसार कश्मीर में 417 और जम्मू में 317 सहित कुल 734 भगोड़ों में से 327 टाडा और आतंकवाद निरोधक अधिनियम (पोटा) मामलों में वांछित थे। वहीं इन मामलों में एसआईए ने अब तक 369 भगोड़ों का सत्यापन और पहचान की है। अधिकारी द्वारा कहा गया है कि जम्मू में 215 और कश्मीर में 154 आतंकी पकड़े जा चुके हैं।