श्रीनगर। ईडी ने जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसबी) की ओर से आयोजित बहुचर्चित सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा घोटाले के कथित मुख्य सूत्रधार को मनी लांड्रिंग के तहत गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम यतिन यादव है और वह हरियाणा का रहने वाला है। परीक्षा का प्रश्नपत्र 15 से 30 लाख रुपये में बेचा गया था। यतिन की लगभग एक करोड़ रुपये की संपत्ति को ईडी इसी वर्ष अप्रैल में ही जब्त कर चुकी है। यह गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब नीट-यूजी और यूजीसी-नेट के संचालन में अनियमितताओं के आरोपों ने देश को हिलाकर रख दिया है और इनकी जांच सीबीआइ को सौंपी गई है।