
सक्ती । अग्रसेन जयंती पर अग्रवाल समाज के लोगों ने सुबह 10 बजे हटरी धर्मशाला में महाआरती का आयोजन किया । वहां लोगों के लिए नाश्ता की व्यवस्था की गई थी । इसके बाद कार व बाइक रैली हटरी धर्मशाला से निकलकर मुख्य मार्गो से होकर वापस हटरी धर्मशाला पहुंची । जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं। दोपहर 2 बजे आयोजन समिति ने अपने प्रतिष्ठान बंद करने की अपील की । जिसके चलते अग्रवाल समाज के लोगों ने अपना प्रतिष्ठिान बंद कर रैली में स्वस्फूर्त भाग लियाकमला हरि वेन्यू में शाम 5 बजे से अग्रसेन महाराज की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें महिला पुरूष बड़ी संख्या में शामिल हुए।शोभा यात्रा का स्वागत गिरीराज रैन बसेरा में, बालाजी टे्रडर्स के संचालक जुगमंदर अग्रवाल, गोपी बत्रा के निवास , सत्यविद्या ज्वेलर्स के संचालक अरूण अग्रवाल, हटरी चौक के पास डालमिया मेडिकल के संचालक विजय डालमिया ने अलग-अलग स्थान पर किया। उनके लिए जलपान की व्यवस्था की गई। सिंधी समाज के द्वारा गुरूद्वारा के पास तथा मुस्लिम समाज के द्वारा भी शोभा यात्रा का स्वागत किया गया । शोभा यात्रा में विभिन्न् प्रकार की झांकी के अलावा अग्रसेन महाराज की झांकी बनाई गई थी । नगर में जगह जगह स्वागत द्वार बनाए गए थे।