बिश्रामपुर। जयनगर गांव में मोटर मैकेनिक मदन पनिका की संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला प्रकाश में आया है। जयनगर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने से मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा कि मामला आत्महत्या या हत्या का है। बता दें कि नगर के अंबेडकर चौक के समीप जयनगर बाजारपारा निवासी मदन पिता लक्ष्मण पनिका 35 वर्ष मोटर मैकेनिक का काम करता था। उसका अपनी पत्नी शीला सिंह से अक्सर वाद विवाद होता रहता था। गुरुवार को शीला सिंह अंबिकापर मार्ग में सिलफिली जंगल मे हाइवे किनारे स्थित हनुमान मंदिर के समीप पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या करने चढ़ी थी। आने जाने वालों ने उसे समझाकर पेड़ से उतारा और 102 पर डायल कर कंट्रोल रूम को इस आशय की जानकारी दी। जानकारी मिलने पर जयनगर पुलिस टीम भी तत्काल मौके पर पहुंची और उसके जहर सेवन की आशंका पर उसे तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाई। चिकित्सको ने उसका परीक्षण कर उसे स्वस्थ बताया। उसके बाद जयनगर पुलिस ने पति पत्नी को समझा कर घर भेज दिया था। गुरुवार को ही देर रात शीला ने पुलिस को सूचना दी कि उसके पति मदन पनिका ने देर रात करीब एक बजे घर मे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। उसने अपने पति को फांसी के फंदे से उतार भी लिया है। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। इधर मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई में पाया कि मृतक मदन के सिर में चोट के निशान है। बाएं आंख में सूजन भी पाया गया। जयनगर पुलिस ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शव का पोस्टमार्टम कराया है। दो चिकित्सको की टीम ने पोस्टमार्टम किया है। इसकी रिपोर्ट मिलने से मौत के कारणों का पता चल पाएगा।