
जांजगीर नैला। 14 नवंबर को हरिराम गट्टानी मेमोरियल जय भारत इंग्लिश मीडियम स्कूल जांजगीर में धूमधाम से मनाया गया। मां सरस्वती एवं चाचा नेहरू जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण पर दीन प्रचलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कक्षा नवीं के छात्रों द्वारा स्वागत की प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष अशोक कुमार गट्टानी संचालक अजय गट्टानी प्रबंधक हर्षित गट्टानी विद्यालय की प्राचार्या गुरमीत कौर धंजल एवं प्रबंधन समिति के सदस्य गंगा गट्टानी सुनीता गट्टानी हर्षिनी उपस्थित थे। इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस एवं डांस का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसके जज के रूप में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला की अध्यक्ष ममता अग्रवाल सोल मारवाड़ी विवाह मंच नारी चेतना की अध्यक्ष सुनीता मोदी उपस्थित थे। कक्षा वार कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई थी जिसमें नर्सरी से कक्षा दूसरी के विद्यार्थियों का फैंसी ड्रेस में कक्षा तीसरी से कक्षा पांचवीं तक के बच्चों के लिए सोलो डांस एवं कक्षा नवमी से 12वीं तक के बच्चों के लिए बड़ीग बिजनेस का कार्यक्रम रखा गया था। फैंसी ड्रेस में बच्चे तरह तरह की वेशभूषा में काफी सजी हुईं थीं। नन्हे मुन्ने बच्चों में काफी उत्साह आत्मविश्वास भरकर सामने आया ।सोलो डांस में बच्चों ने शानदार प्रस्तुति तथा बड़ीग बिजनेस में भी छात्र छात्राओं ने तरह तरह के व्यंजन बनाकर विभिन्न प्रकार के मनोरंजन के खेल द्वारा अपने उत्साह जोश कौशल व समता का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया। उनकी प्रतिभा उधर कर सामने आई। बच्चों के साथ उनके अभिभावक उपस्थित थे।