
10वें योग दिवस पर हुए कार्यक्रम, योग शिक्षक सम्मानित
कोरबा। निरोगी जीवन हर कोई चाहता है। इसलिए वह हर तरह के उपाय अपनाने अब तैयार हो रहा है। 10वें योग दिवस पर कोरबा नगर सहित जिले के सभी क्षेत्रों में योग की अलख जगाने का काम प्रशासन के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने किया। कई कार्यक्रम इस असर पर किए गए। जिला स्तरीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम सीएसईबी फुटबाल ग्राउंड में किया गया। उपमुख्यमंत्री अरूण साव इसमें मुख्य अतिथि थे।
वर्ष 2015 में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया, जिसके आज 10 वर्ष पूरे हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल और प्रयास से 32 देशों ने योग को अपनाने को लेकर समर्थन दिया था और इसे आगे बढ़ाया। तब से पूरा विश्व 21 जून को विश्व योग दिवस मना रहा है। इस बार सरकार की थीम के अंतर्गत विश्व योग दिवस पर जिले में कार्यक्रम किये गए। गायत्री परिवार, पतंजलि योग संस्थान, आर्ट ऑफ लिविंग समेत कई संगठनों से जुड़े हुए योग शिक्षकों ने इस कार्य में अपना योगदान दिया। मुख्य समारोह सुबह 7.30 बजे दीप प्रज्जवलन के साथ प्रारंभ हुआ। मुख्य अतिथि ने औपचारिक रूप से अपनी बात रखी और जीवन में योग के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि योग से जहां स्वस्थ जीवन मिल रहा है वहीं कई प्रकार के खतरों से दूर हो रहे हैं। शारीरिक शिक्षण में इसे शामिल करने से खिलाडिय़ों के साथ-साथ योग शिक्षकों को अच्छे अवसर भी प्राप्त हो रहे हैं। इस मौके पर योग के क्षेत्र में काम करने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधियों का सम्मान भी किया गया, जबकि जन सामान्य को योग से जुड़े साहित्य का वितरण किया गया। कार्यक्रम में विधायक प्रेमचंद पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर, महापौर राजकिशोर प्रसाद, नगरीय प्रशासन सचिव एस बसव राजू, संचालक नगरीय प्रशासन कुंदन कुमार, कलेक्टर अजीत वसंत, एसपी सिद्धार्थ तिवारी, निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई समेत दोनों वनमंडल के डीएफओ समेत अन्य अधिकारी और काफी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
योग दिवस पर आर्यन पब्लिक स्कूल हरदी बाजार में विशेष कार्यक्रम संपन्न
योग दिवस के शुभ अवसर पर आर्यन पब्लिक स्कूल परिसर पुरानी बस्ती ,हरदी बाजार में समस्त ग्राम वासियों एवं सनातनियों द्वारा योग किया गया। इस अवसर पर सनातन संघर्ष समिति के जिला संयोजक श्री अजय कुमार दुबे ने योग दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग हमारी सांस्कृतिक विरासत है और इस रूप में हमारी विश्व में अलग पहचान है। वर्तमान में संपूर्ण विश्व ने इसे स्वीकार किया है और आज यह सार्वभौमिक हो गया है। इस अवसर पर विभिन्न योग गुरुओं द्वारा योग के भिन्न-भिन्न आसान कराए गए । जिसमें शंखनाद ,अनुलोम- विलोम, भ्रामरी, कपालभारती , भुजंग आसान, सूर्य-नमस्कार आदि प्रमुख है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक बंधु, भारतीय जनता पार्टी के दायित्व वान कार्यकर्ता बंधु, पत्रकार बंधु एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक विशेष रूप से उपस्थित रहे। इनमें भाजयुमो जिला मंत्री पंकज ध्रुवा,आईटी सेल के कटघोरा विधानसभा प्रमुख बजरंग यादव, भाजयुमो हरदी बाजार मंडल महामंत्री अमरनाथ कौशिक, निलेंद्र राठौर, आदित्य कंवर ,शशिधर सोनी, सरोज श्रीवास, कानू चरण, दिनेश गुरुद्वान, गजेन्द्र साहू विशेष रूप से उपस्थित हुए। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित बंधुओं को नींबू का शरबत पिलाया गया।