कोरिया/बैकुंठपुर। जिले में हाथियों का तांडव जारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले के खडग़वां विकासखंड में हाथी ने एक महिला को कुचलकर मार डाला। घटना ग्राम पंचायत जरौंधा के भुजवल डांड में हुई। महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है। मामला खडग़वां थाना क्षेत्र का है। वन विभाग के द्वारा ग्रामीणों की उपस्थिति में तात्कालिक सहायता के तौर पर मृतक महिला के पति बीरन सिंह को उपलब्ध कराया गया ज्ञात हो की 11 हाथियों का दल सालवा बीट के कांदा बड़ी से होते हुए पिपरिया कक्ष क्रमांक पी 523 के कुंभका नाला मैं विश्राम कर रहे हैं इन्हीं हाथियों के दल से एक दंतैल हाथी खडगांव वन परिक्षेत्र स्थित देवा डांड बीट अंतर्गत जंगल में विचरण कर वहीं पांच हाथियों का खडगांव वन परिक्षेत्र व मरवाही वन परिक्षेत्र की सीमा क्षेत्र घुसरिया जंगल में विचरण कर रहे हैं रहा है वन विभाग के द्वारा कोरिया सहित आसपास के सीमावर्ती जिलों में सावधानी रखने की जानकारी दी है।