सूरजपुर। भैयाथान इलाके के खाड़ापारा गांव में रविवार सुबह पूरी तरह जलकर खाक बोलेरो वाहन मिलने से सनसनी फैल गई है। जली हुई बोलेरो किसकी है, पुलिस अभी तक पता लगा पाने में नाकाम रही है। मामले को लेकर संशय की स्थिति बरकरार है। जिले की भैयाथान पुलिस को रविवार की सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी कि खाड़ापारा गांव के पगडंडीनुमा मार्ग में एक अज्ञात बोलेरो वाहन जला हुआ पड़ा है। ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची भैयाथान पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरी तरह जलकर राख हुई बोलेरो वाहन का बोनेट भी खुला हुआ होने से घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही है। वाहन किसका है, पुलिस को अब तक पता नही चल सका है। वाहन में कौन कौन सवार थे और वे कहां गायब हो गए। इस बात को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। इस संबन्ध में भैयाथान टीआई फरदीनन्द कुजूर ने बताया कि वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है। पता चलने पर वास्तविक स्थिति का पता लग सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।