जांजगीर-चांपा। जल जीवन मिशन की मटियामेट कार्ययोजना को लेकर जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू के द्वारा विधानसभा में यह मुद्दा प्रमुखता से उठाने की बात कही गई है। क्योंकि डबल इंजन की सरकार के दावों की पोल खुल सके। एक और सरकार ने योजना के तहत अरबों रुपए पानी की तरह बहा दिए लेकिन ग्रामीणों को बूंदभर पानी नहीं मिल पा रहा है। आखिर में डबल इंजन क्या कर रही है। विधायक बालेश्वर साहू का कहना है कि क्या यही डबल इंजन सरकार की उपलब्धि है। केंद्र सरकार केवल जुमलेबाजी करने में तुली हुई है। जांजगीर-चांपा जिले की बात करें तो
यहां 242 ग्राम पंचायतों में 600 करोड़ रुपए बिन पानी की टंकी में बहा दिए गए लेकिन किसी भी गांवों में योजना के तहत पानी नहीं है। ऐसे में जनता के पैसों की बर्बादी ही नजर आ रही है। विधानसभा में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाने की बात कही गई है। पत्रिका से बेबाकी से बात करते हुए विधायक बालेश्वर साह का कहना है कि एक और प्रदेश में भगवा का लहर जरूर चल रहा है, वहीं गांव गांव में ग्रामीणों को 600 करोड़ की योजना में बंदभर पानी नहीं मिल पा रहा है। वहीं सरकार अपनी पीठ थपथपाने में लगी हुई है। विधायक बालेश्वर साहू ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाने की बात कही है। ताकि सरकार की आंखें खुले और ग्रामीणों को पानी मिल सके।
जल स्रोत ही नहीं तो क्यों बनाई पानी टंकी
विधायक ने कहा कि 100 से अधिक गांवों में बिना बोर से पानी निकले ही टंकियों का निर्माण कर दिया गया है। ऐसे पानी टंकियों का क्या औचित्य है। जब गांव में जल स्त्रोत ही नहीं है तो पानी कहां से आएगा। ऐसे में जनता के पैसों की बर्बादी हो रही है। आखिर 600 करोड़ किसके पैसे हैं। कहीं न कहीं यह पैसा जनता की ही है।