
कोरबा। जिले के कटघोरा वनमंडल के एतमा नगर रेंज में विचरण कर रहे 42 हाथियों का झुंड क्षेत्र में स्थित जलविहार बुका के निकट पहुंच गया है। हाथियों के झुंड के यहां पहुंचने की सूचना मिलते ही वन विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। आसपास के क्षेत्रों में मुनादी करने के साथ ही हाथियों की झुंड की कड़ी निगरानी में जुट गया है। अब तक हाथियों का यह झुंड पचरा व गुरसिया के आसपास डेरा जमाया हुआ था। खबरों में बताया गया कि झुंड बीती रात मुवमेंट किया और आगे बढक़र कठमोरगा पहुंच गया। हाथियों के झुंड के क्षेत्र में पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है, वहीं बुका जलविहार क्षेत्र में आये लोगों को सावधान कर दिया गया है। उधर केंदई रेंज में 10 हाथियों का दल दो अलग-अलग जगहों पर विचरण कर रहा था, जिसमें सरगुजा से पहुंचे दो हाथी भी शामिल थे। बताया जाता है कि ये दोनों हाथी बीती रात सूरजपुर का रूख कर लिया है, जबकि 8 हाथी अभी भी रेंज के लालपुर परिसर स्थित जंगल में चोटिया के आसपास मंडरा रहे हैं। दल में शामिल एक हाथी बीती रात 11 बजे के लगभग अलग हुआ और चोटिया बस्ती में पहुंचकर एक ग्रामीण के घर को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया। क्षेत्र में हाथी ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को जब इसकी सूचना मिली तो वे तत्काल बस्ती पहुंचे और हाथी को खदेडऩे की कार्रवाई की। खदेड़े जाने पर हाथियों ने जंगल का रूख कर लिया। इधर कोरबा वन मंडल के रेंज में एक दंतैल हाथी पिछले कुछ दिनों से विचरण कर रहा है। जो गीतकुंवारी पहुंच गया है। दंतैल के आज गीतकुंवारी क्षेत्र में होने का लोकेशन मिलने पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और दंतैल की निगरानी करने के साथ ही आसपास के गांवों में मुनादी कराने का काम शुरू कर दिया है।