कोरबा। जल संसाधन विभाग में वरिष्ठ अधिकारियों की उपेक्षा हो रही जबकि जूनियर अधिकारियों को जिम्मेदार वाले पद पर बैठाकर उन्हें महत्व देते हुए सशक्त बनाया जा रहा है। हाल ही में इस तरह का मामला देखने को मिला जब जल संसाधन विभाग के चीफ इंजिनियर अजय सोमावार रिटायरमेट से पहले दो अफसरों की पोस्टीग कर दिया उन्होने बिलासपुर में जुनियर अधिकारी आईए सिद्धकी एसई का चार्ज दे दिया वही प्रोवेसना असिस्टैट इंजिनियर को एसडीओ का प्रभार सौंप गए मजेदार बात यह रही कि जिस दिन उन्होंने आदेश दिया उस दिन शासकीय छुट्टी थी। खबरों के मुताबिक अब उनके द्वारा जारी किए गए ये दोनों आदेश सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। रिटायरमेट से पहले उन्होने अधीक्षण अभियंता जागेश्वर भगत के स्थान पर ई-ई आईए सिद्धकी को प्रभार दे दिया । जबकि उनसे सिनियर अधिकारी सीएल धाकड़,आर.के. बंजारे सर्किल में उपलब्ध है। इनके अलावा सिद्धकी से सीनियर ई-ई एसके सराफ, एसएल द्विवेदी आर के मिश्रा सीनियर है। इसी तरह उन्होंने जल संसाधन संभाग कोटा के ई-ई आर.के. सिंह को हटा कर ए ई प्रवीण कुमार को एसडीओ जल निर्माण उप संभाग बिलासपुर की जिम्मेदारी दे दी है। चीफ इंजिनियर ने अपने दस्तक में 27 जनवरी की तारिख लिखी है। जबकि आदेश में 27 जनवरी 2023 लिखा है। बताया गया कि 27 जनवरी को सरकारी छुट्टी थी। ऐसे में सवाल उठ रहे है कि ऐसी क्या हड़बड़ी थी। छुट्टी के दिन और रिटायरमेट से पूर्व आदेश जारी करना पड़ा चीफ इंजीनियर द्वारा यह अब गड़बड़ी तक की जब सामान्य प्रशासन विभाग और मुख्य सचिव का स्पष्ट आदेश है कि सीनियर अधिकारियों को बाईपास कर रिक्त पदों पर चालू प्रभार नही देना है। इस पोस्टिंग आदेश को लेकर वे विवादों में घिर गए है, वहीं उपेक्षा से वरिष्ठ अधिकारियों में काफी नाराजगी बनी हुई है।