
जांजगीर चाम्पा। हरिराम गट्टानी मेमोरियल जय भारत इंग्लिश मिडीयम स्कूल जांजगीर के बच्चो के द्वारा सीटी कोतवाली, नैला चौकी, ग्यारहवी बटालियन जाकर धूम-धाम से रक्षाबंधन मनाया गया । प्राचार्या श्रीमती गुरमीत कौर धंजल मैम के मार्गदर्शन में दिनांक 17/08/24 को जय भारत विद्यालय के छत्राओ ने अपने हाथों से सुंदर-सुंदर राखी बनाकर सीटी कोतवाली, नैला चौकी व ग्यारहवी बटालियन जाकर राखी का त्यौहार मनाया जिसमे सीटी कोतवाली से थाना प्रभारी प्रवीण कुमार द्विवेदी , नैला चौकी से सब इंस्पेक्टर राकेश सूर्यवंशी व मुंशी भीमप्रसाद श्रीवास बटालियन से (कंपनी कमांडर) आर. एल. जांगड़े तथा वहां उपस्थित सिपाहियों के कलाई पर राखी बांधकर बच्चो ने उनका आर्शीवाद प्राप्त किया तथा विद्यालय में भी बच्चो नें विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल मनोज कुमार पंडा व कोर्डिनेटर भोई के कलाई पर भी राखी बांधकर उनका आर्शीवचन प्राप्त किया।
थाना प्रभारी प्रवीण कुमार द्विवेदी राकेश सूर्यवंशी आर. एल. जांगड़े ने बच्चों को उनके भविष्य से संबंधित कुछ प्रेरक शब्दों द्वारा मार्गदर्शन दिया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएँ वहां उपस्थित थे। विद्यालय प्रबंधन का समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम करने का मुख्य उद्देश्य बच्चो का मानसिक शारीरिक विकास करने के साथ-साथ उनको हमारी संस्कृति, धर्म व परंपराओ से अवगत कराना हैं।