
नईदिल्ली, 0५ सितम्बर । बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाह रुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म जवान के लिए इन दिनों खूब प्रोमोशन कर रहे हैं। सोमवार देर रात शाह रुख खान आंध्र प्रदेश के तिरूपति शहर पहुंचे। यहां से वह आज मंगलवार को श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर जाएंगे और अपनी फिल्म जवान की सफलता के लिए भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी से प्रथना करेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले शाह रुख खान अपनी फिल्म पठन के लिए माता वैष्णव देवी के मंदिर (जम्मू) गए थे। इस बार वह भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन के लिए पहुंचे हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखा कि बेचारे मोमिन, अब शाहरुख को भी काफिर घोसित कर देंगे। पठान से पहले शाहरुख ने माता वैष्णो देवी का आशीर्वाद लिया था.. शायद अब शाहरुख को लग गया है कि हिंदुओं के भगवान ही असली भगवान हैं, बाकी सब मिथ्या।बता दें कि शाह रुख खान की फिल्म जवान सात सितंबर को सिनेमा घरों में रिलीज होगी। शाह रुख खान के फैंस उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लोगों ने फिल्म जवान के लिए एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी है। रविवार को फिल्म व्यापार विश्लेषक मनोबाला विजयबालन ने भारत में जवान की अग्रिम बिक्री पर एक अपडेट साझा किया। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, एक्शन फिल्म जवान के लिए अग्रिम बुकिंग… जवान की 5 लाख से अधिक टिकट पहले ही बिक चुकी है। फिल्म जगत से जुड़े विश्लेषकों का मानना है कि जवान की एडवांस बुकिंग लगभग 40 करोड़ तक पहुंचने की राह पर है, जो बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक नया रिकॉर्ड बना सकती है।