»टोरंटो। कनाडा ने भारत के वाणिज्य दूतावास शिविरों को सुरक्षा प्रदान करने से मना कर दिया है। इसके बाद टोरंटो स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने पहले से निर्धारित कुछ दूतावास शिविरों को रद करने का एलान किया। दूतावास ने बताया कि यह फैसला कनाडाई सुरक्षा अधिकारियों द्वारा न्यूनतम सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थता जताने के बाद लिया गया है। भारतीय वाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया पर यह ऐलान किया। वाणिज्य दूतावास ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों ने सामुदायिक शिविर आयोजकों को न्यूनतम सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थता व्यक्त की। इसके बाद ही वाणिज्य दूतावास ने कुछ निर्धारित वाणिज्य दूतावास शिविरों को रद करने का फैसला किया है। हाल ही में भारत विरोधी चरमपंथियों ने ब्रैम्पटन स्थित हिंदू सभा मंदिर परिसर में हिंसा फैलाई थी। यहां वाणिज्य दूतावास शिविर का आयोजन किया गया था। चरमपंथियों ने महिलाओं-बच्चों और बुजुर्गों पर हमला बोला था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद भारत ने भी पूरे मामले में कड़ी प्रतिक्रिया दी और कनाडा से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई व सभी मंदिरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का मुद्दा उठाया। पीएम मोदी ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया।