जांजगीर-चांपा। चुनावी साल होने से शहरों में विकास कार्यों में फोकस किया जा रहा है। जिला मुख्यालय जांजगीर में भी शहर के 18 वार्डों में पांच करोड़ से आरसीसी नाली और सीसी सडक़ों का निर्माण शुरू हो चुका है। इसके लिए अधोसंरचना मद और 15वें वित्त से करीब 5 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इतना ही नहीं आचार संहिता को देखते हुए अन्य विकास कार्यों को जल्द से जल्द शुरू कराने वर्कऑर्डर जारी किए जा रहे हैं तो निविदा प्रक्रिया भी हो चुकी है ताकि समय रहते ये काम भी शुरू करा सके। इधर सडक़ और नाली की समस्या से जूझ रहे लोगों को इससे कुछ हद तक राहत मिलेगी। गौरतलब है कि जांजगीर- नैला नगरपालिका को 15वें वित्त और अधोसंरचना मद से वार्डों में विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपए की राशि मिली है। ऐसे में नगरपालिका के द्वारा वार्डों में सडक़, नाली निर्माण कराने में विशेष फोकस दिया जा रहा है। जिसमें शहर के 18 वार्डों में करीब 5 करोड़ की लागत से आरसीसी नाली और सडक़ निर्माण का कार्य भी शुरू हो गया है। शहर के वार्ड क्रमांक 8, 12, 20, 23, 3, 6, 7, 8, 9, 12, 13, 14, 16, 19, 21, 24, 25, 11 में आरसीसी सडक़ व नाली निर्माण कार्य शामिल हैं। इनमें कई वार्डों में काम या तो शुरू हो चुके हैं या वर्कऑर्डर जारी हो चुका है ताकि आचार संहिता लगने की स्थिति में भी काम न अटके। क्योंकि जो काम शुरू हो चुके हैं या वर्कऑर्डर जारी हो चुका है वे काम आचार संहिता लगने के बाद भी होते रहेंगे। इसलिए नगरपालिका के अधिकारी भी थोक में वार्डों में नाली, सडक़ और पानी से संबंधित निर्माण कार्यों को अमलीजामा पहनाने में लगे हैं।
अधोसंरचना मद से नपा क्षेत्र के वाडौं में सडक़, नाली और पेयजल निर्माण से संबंधित करीब 5 करोड़ के निर्माण कार्यों के लिए वर्कऑर्डर जारी किया जा चुका है। कई कार्य भी शुरू हो चुके हैं। विकास कार्यों को मापदंड के अनुसार पूर्ण होंगे ताकि नागारिकों को इसका लाभ मिले।
प्रहलाद पांडे, सीएमओ
जांजगीर नैला