बिजली चोरी पर लगेगा अंकुश
जांजगीर-चांपा। बिजली चोरी पर अंकुश लगाने और बिल में हेराफेरी को रोकने के लिए शहर में स्मार्ट मीटर लगाए जाने का अभियान शुरु हो गया है। जिला मुख्यालय के 150 घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके है। बिजली विभाग का कहना है कि 13 हजार घरों में मीटर लगाए जाएंगे।
ज्ञात हो कि जिले में स्मार्ट मीटर लगना शुरू हो गया है। विभाग पहले चरण में शहरी उपभोक्ताओं के यहां लगाने का फैसला लिया है। इसके तहत नैला जांजगीर शहर के 13 हजार उपभोक्ताओं के यहां पहले स्मार्ट लगाया जाएगा। इसका स्मार्ट मीटर लगाने का काम मुंबई के एक कंपनी को मिला है। अभी वर्तमान स्थिति में 150 घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके है। इसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में फिर पूरे जिले में स्मार्ट मीटर लगाने की तैयार में है। ये स्मार्ट मीटर ठीक उसी तरह काम करेंगे जैसे एक स्मार्ट फोन काम करता है है, लोग अब अपना इस स्मार्ट मीटर को रिचार्ज करेंगे, बिजली विभाग के अनुसार इससे बिजली चोरी में भी कमी आएगी। कहा जा रहा है छत्तीसगढ़ बिजली विभाग ने बिजली की बढ़ती खपत और चोरी को रोकने के लिए इस तरह का फैसला लिया हैं, जो अनावश्यक बिजली की खपत पर लगाम लगाने में भी कारगर होगा। रिचार्ज के दाम भी प्रति यूनिट बिजली के दाम के बराबर ही होंगे। दो माह में ही नैला- जांजगीर शहर में काम पूरा करने का प्लान है। इसमें सरकारी कार्यालय भी शामिल है। बताया जा रहा है कि स्मार्ट मीटर लगाने का काम मुंबई के एक निजी कंपनी को दिया गया है। स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली चोरी पर भी काफी हद तक अंकुश लगेगा। साथ ही लोग आवश्यकता के हिसाब से रिचार्ज कराएंगे।
जिला मुख्यालय जांजगीर के 13 हजार विद्युत उपभोक्ताओं के घरो में स्मार्ट 150 स्मार्ट मीटर लगाया जा चुका है। इस पर कार्य चल रहा है।
अमर चौधरी,
अधीक्षण यंत्री विद्युत विभाग जांजगीर