कोरबा। अमरैयापारा सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति के संरक्षक के.पी.तिवारी, श्रीमती उषा तिवारी व अन्य सभी संरक्षकों के मार्गदर्शन में समिति के वर्तमान अध्यक्ष यू.के.सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष मंटू सिंह तथा आर.पी.तिवारी ने संयुक्त रूप से आज सुबह जानकारी देते हुए बताया कि अमरैयापारा दुर्गा पूजा पंडाल के पास स्थित भजन संध्या एवं जागरण के लिए तैयार कराए गए मैदान में श्रद्धालु श्रोताओं के लिए भरपूर सुविधाएं प्रदान करने की व्यवस्था पूजा समिति द्वारा की गई है। जिससे कि अगले वर्ष पुन: अच्छे से इस कार्यक्रम को आने वाले पदाधिकारियों को संचालित व संपादित करने के लिए नई राह दिखा सके।