मालखरौदा। मालखरौदा निकट के एमवाईडी हायर सेकेंडरी विद्यालय छपोरा में अध्यनरत छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्ति अभियान चला कर लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया। इसमें थाना प्रभारी मालखरौदा राजेश कुमार पटेल ने स्कूली छात्र-छात्राओं को नशा करने से विभिन्न प्रकार के होने वाले बीमारी-परेशानियां के बारे में जानकारी दी। साथ ही नशा नहीं करने की सलाह भी दी। छात्र-छात्राएं व स्टाफ द्वारा जागरूक रैली भी निकाली गई और लोगों को यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि नशा पान जैसे शराब, गुटका तंबाकू की सेवन से शरीर को कितना नुकसानदायक साबित होता है।
साथ ही परिवार के लोगों द्वारा ऐसे लोगों से किस प्रकार घृणा महसूस किया जाता है। लोगों ने रैली में समर्थन देकर नशापान न करने की शपथ भी ली। इस प्रकार स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा चलाए गए अभियान को लेकर क्षेत्र के लोगों ने सराहा की। साथ ही विद्यालय के संचालक पुरुषोत्तम साहू द्वारा इस नशा मुक्ति अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने वाले थाना प्रभारी राजेश कुमार पटेल को सम्मानित भी किया। इसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, जनप्रतिनिधि व पालकों ने भाग लिया।