कोरबा। दहाईत एवं कोल्हाटी समुदाय का जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने के कारण समाज के लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए वैधानिक रूप से रणनीति बनाकर आंदोलन किया जाएगा। यह बात छग कोल आदिवासी समाज सेवा संघ की राज्य स्तरीय बैठक में प्रांताध्यक्ष युगुल किशोर शांडिल्य ने उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों से कही।प्रांताध्यक्ष के निवास पर हुई बैठक में कोरबा, मनेन्द्रगढ़- चिरमिरी-भरतपुर, गौरेला-पेंड्रा- मरवाही, चांपा-जांजगीर, बिलासपुर, रायपुर वल मुंगेली जिला से संघ के पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य शामिल हुए। बैठक की शुरुआत संगठन के संरक्षक डॉ.पीएल चंदन व प्रांताध्यक्ष शांडिल्य व अन्य पदाधिकारियों द्वारा बिरसा मुंडा व बाबा साहेब अंबेडकर की पूजा की।बैठक में आय व्यय का ब्योरा, बैंक में द्वितीय खाथा खोलने, सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने, दहाइत व कोल्हाटी समुदाय का जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने, अनुशासनहीनता पर कार्यवाही करने तथा सदस्यता शुल्क जमा करने को लेकर चर्चा की गई।बैठक में स्व.नंदकिशोर कोल के स्थान पर सुनील कोल को सदस्य बनाने की घोषणा प्रांताध्यक्ष ने की। प्रांताध्यक्ष शांडिल्य ने सदस्यता शुल्क नहीं जमा करने वाले पदाधिकारियों, सदस्यों से जमा करने कहा। कुछ सदस्यों ने बैठक में ही सदस्यता शुल्क जमा िकए। बैठक में अनुपस्थित रहने वाले सदस्यों ने लिए गए निर्णय पर अपनी ऑनलाइन अनापत्ति दर्ज कराए।