
कोरबा। 30 वर्ष की उम्र में विकास सोनी ने 20वीं बार रक्तदान किया। पीडि़त व्यक्ति की जान बचाने के लिए परिजन ने उससे संपर्क किया था। सोनी ने इस पर त्वरित सेवा प्रदान की। विकासखंड कोरबा के मुढुनारा पंचायत में रोजगार सहायक सोनी ने पहली बार 23 वर्ष की उम्र में रक्तदान किया था। उन्होंने अब तक अपने संपर्क में आने वाले कई लोगों को रक्तदान का महत्व और परोपकार से होने वाली संतुष्टि के बारे में अनुभव साझा किए। ऐसे लोग भी पीडि़तों की सेवा करने के लिए आग आ रहे हैं।