
जांजगीर। प्रार्थी संपत राठौर उम्र 49 साल निवासी वार्ड न 06 बी.डी. महंत उप नगर जांजगीर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 25.10.2023 के शाम को 07.00 बजे अपने घर के पास बच्चों के साथ खड़ा था तभी मोहल्ले के हीरा कश्यप एवं उसका बड़ा भाई पन्ने लाल कश्यप दोनो बेवजह से गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए हीरा कश्यप चाकु से और पन्ना कश्यप लकड़ी के बेसबॉल बेट से मारकर चोट पहुचाया। रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 737/ 2023 धारा 294, 506 बी, 323, 34 भादवि एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान प्रकरण के आरोपी (01) हीरा कश्यप उम्र 31 साल (02) पन्ने लाल कश्यप उम्र 39 साल दोनो निवासी बी. डी. महंत उप नगर जांजगीर को उसके सकुनत से पकड़ कर हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जो घटना घटित करना स्वीकार किये जाने से आरोपी हीरा कश्यप के कब्जे से एक चाकू तथा आरोपी पन्ने लाल कश्यप से एक बेसबॉल बेट को बरामद किया गया है।
विवेचना दौरान आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पायें जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 26.10.2023 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।





















