संभल, 2२ नवंबर।
जामा मस्जिद व हरिहर मंदिर प्रकरण के बीच जुमे की नमाज को लेकर जिले में हाई अलर्ट कर दिया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से संभल में भारी संख्या में पुलिस, पीएसी व आरआरएफ के जवानों के साथ ही मुरादाबाद व बरेली मंडल के कई थानों की पुलिस को तैनात किया गया है। साथ ही आईबी व एलआईयू की टीम भी अपने स्तर से स्थिति पर निगाह बनी हुई थी। जिला न्यायालय में हिंदू संप्रदाय की ओर से एक याचिका दायर की थी, जिसमें शहर की जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर होने का दावा किया गया था। इस याचिका पर न्यायालय ने सर्वे के आदेश दिए थे।
जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने व उसके लिए सर्वे की जानकारी के बाद लोगों में रोष फैल गया था। उसकी के बाद से ही पुलिस प्रशासन की ओर से सतर्कता बढ़ा दी गई थी। इसी बीच एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें जुमे की नमाज के लिए जामा मस्जिद पर एकत्र होने का आह्वान किया गया था। इस पत्र के वायरल होने के बाद से जिला प्रशासन की ओर से हाई अलर्ट कर दिया गया। साथ ही इंटरनेट मीडिया पर भी खास नजर रखी जा रही थी।
जुमे की नमाज के दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए प्रशासन की ओर से सुबह के ही तैयारी की ली गई थी। डीएम डा. राजेंद्र पैंसिया व एसपी कृष्ण कुमार भी सुबह ही संभल पहुंच गए और शहर का भ्रमण कर पुलिस बल को ब्रीफ किया। प्रशासन की ओर से जामा मस्जिद व उस ओर जाने वाले रास्तों के साथ ही शहर में प्रमुख चौराहों, चिंहित स्थान पर पुलिस, पीएसी व आरआरएफ जवानों को तैनात किया गया था।