सक्ती। दुकान के सामने सडक़ किनारे समान फैलाने वालों पर नगर पालिका व राजस्व विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है, इससे लोगों को परेशानी हो रही है। फुटपाथ पर ही कई लोग दुकान लगाते हैं इससे यातायात प्रभावित हो रहा है।बेजा कब्जा धारियों के विरूद्ध प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने से उनके हौसले बुलंद हैं। कई लोग तो आधी सडक़ पर ही दुकान लगा देते हैं। गौरव पथ रोड की तो यह स्थिति है कि आधे रोड में दुकान लगाकर मालवाहक वाहन को खड़ी कर ड्राईवर गाडी छोडक़र कहीं भी चल देता है इससे लोगों को आवागमन में परेशानी होती है।
इसी प्रकार अग्रसेन चौक के पास इतने ठेले लगे हुए हैंयहां तो रोज जाम की स्थिति रहती है। ट्रैफिक पुलिस भी इस पर कार्रवाई नहीं करती। अग्रसेन चौक में चारों ओर से भारी वाहनों की आवाजाही होती है, इससे जाम की स्थिति बनती है। अगर मालखरौदा तरफ से गाडी अग्रसेन चौक तरफ आती है तो अग्रसेन चौक तक आने में बड़ी गाडी के चलते एवं राहगिरों को बहुत समय लग जाता है। प्रशासन इस ओर कब ध्यान देगा और बेजा कब्जाधारियों के ऊपर कार्रवाई कब होगी तो भी इसका जवाब किसी के पास नहीं है।