जालना 15 दिसम्बर। महाराष्ट्र के जालना शहर के पास एक ट्रक और राज्य परिवहन बस की टक्कर में चार यात्रियों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए। इसकी जानकारी शनिवार को एक अधिकारी ने दी। पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक की लापरवाही की वजह से हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना शाम करीब चार बजे नवा रोड इलाके में हुई जब महाराष्ट्र राज्य सडक़ परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस करीब 60 यात्रियों को लेकर मालेगांव से माहुरगढ़ जा रही थी। बस एक ट्रक से टकरा गई, जिसके बारे में यात्रियों का दावा है कि ट्रक लापरवाही से चलाया जा रहा था।अधिकारी ने कहा, टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और बस में बैठे कुछ लोगों को स्थानीय लोगों को बाहर निकालना पड़ा।