कोरबा-कटघोरा विधानसभा में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न.. हज़ारो कार्यकर्ता हुए शामिल..

कोरबा/कटघोरा । कोरबा लोकसभा क्षेत्र के कटघोरा विधानसभा में आज विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन नगर के अग्रसेन भवन मेंआयोजित किया गया। इस अवसर पर कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडे, वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा, ननकीराम कंवर, कटघोरा विधायक प्रेमचन्द पटेल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान सभी ने अपने उद्बोधन में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया और केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित जनहितकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचने संकल्पित किया। कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडे ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राममंदिर को स्वीकार नही किया और आज चुनाव में रामायण बांट रही है। इससे साफ साबित होता है देर से ही सही लेकिन उन्होंने राममंदिर को स्वीकार करना पड़ रहा है। यहां की सांसद ने पिछले पांच वर्षों में क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नही किया है। डॉ चरणदास महंत जो अपने आपको कबीर पंथी कहते हैं और उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाठी मारने की बात कही और कहा कि यह कबीर का दोहा था लेकिन क्या कबीर पंथी होकर ऐसा दोहा कहना पूरी तरह निंदनीय है ।
सुश्री सरोज पांडे ने कहा कि ग्राम पंचायतो के साथ साथ नगरी निकाय के वार्डों को भी 25 लाख दिए जाएंगे। इतनी राशि मे वार्डों का विकास कार्य तो नही हो सकता लेकिन इस राशि को बढाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कटघोरा विधानसभा की सडक़ें सबसे ज्यादा खराब हैं यहां जब मैं आई तो हमे सोचना पड़ता था कि कोरबा कैसे जाए। अब यहां के सडक़े सबसे अच्छी और बेहतर होगी।
सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय ने वर्तमान कांग्रेस सांसद ज्योत्सना महंत पर कोरबा लोकसभा क्षेत्र को विकास के मामले में पीछे ले जाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियां समाज के हर वर्ग को लेकर चलने का है।
भाजपा की सांसद प्रत्याशी सरोज पांडे ने आह्वान किया कि वह शासन की योजनाओं के लिए आगे आए हैं। छत्तीसगढ़ सरकार और भारत सरकार की आवास योजना, महतारी वंदन योजना, किसान सम्मान योजना किसानों को बोनस तथा समर्थन मूल्य धान खरीदी से लोगों का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय को भाजपा ने छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनाया है। वे छत्तीसगढ़ के लोगों के हित में दिन-रात काम कर रहे हैं, वहीं केंद्र की भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जनता का कल्याण कर रही है। इस बार फिर से भाजपा का सांसद चुनकर लोकसभा में भेजना है। भारतीय जनता पार्टी को 400 से अधिक सीटों से जीताना है और एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। राज्य और केंद्र में डबल इंजन की सरकार मिलकर कोरबा लोकसभा लोकसभा सहित छत्तीसगढ़ को विकास में आगे ले जाएगी। डबल इंजन की सरकार से जनता का भला होगा।कटघोरा विधानसभा में कटघोरा के अग्रसेन भवन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, जोगेश लाम्बा, पाली तानाखार विधानसभा के पूर्व विधायक राम दयाल ऊइके, जिला महामंत्री नरेंद्र देवांगन, प्रफुल्ल तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष चिंटू राजपाल, कटघोरा मण्डल अध्यक्ष धन्नू प्रसाद दुबे, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ललिता दिकसेना, पूर्व उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष संजय शर्मा, राजेन्द्र टण्डन, भाजयुमों मण्डल अध्यक्ष समजीत सिंह, पूर्व मण्डल अध्यक्ष मनोज नायडू, किशन केशरवानी, चिंटू अग्रवाल, डाकेश्वर शुक्ला, आलोक पांडे, सच्चिदानंद तिवारी, जय गर्ग तथा बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।
कोरबा/पाली/चैतमा 6 अप्रैल 2024 : कोरबा जिले के पाली तानाखार विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा चैतमा में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कोरबा लोकसभा के पाली तानाखार विधानसभा में कार्यकर्त्ता स्तरीय सम्मेलन में भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय, उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा और पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने हुंकार भरी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। साथ ही संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए और सांसद प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडे ने सभी नवप्रवेशियों को भगवा गमछा पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर उद्योग एवं श्रम मंत्री ने अपने संबोधन में कांग्रेस व वर्तमान सांसद ज्योत्सना महंत पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि सांसद ने अपने पाँच वर्षो के कार्यकाल में न ही क्षेत्र का दौरा किया और न ही विकास के नाम पर कोई नींव की ईंट रखी है। और पाली तानाखार विधानसभा के लोगों ने उन्हें भारी मतों से जीत दिलाई थी लेकिन सांसद ज्योत्सना महंत ने उन्ही जनता को धोखा देने का काम किया है। छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने जो वादा किया वो अपने तीन महीनों के कार्यकाल में पुरा करने का काम भाजपा सरकार ने किया है। आज भाजपा की महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश के सभी महिलाओं को 1 हज़ार रुपये प्रत्येक माह दिया जा रहा है, आवास का भी लाभ लोगों को मिलना शुरू हो गया है। भाजपा जो कहती है
कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडे ने कहा कि पाली तानाखार बहुत उपेक्षित रहा, पिछले कई वर्षों में क्षेत्र में काम नही हुआ है। इसलिए मैंने प्रत्येक ग्राम पंचायत को 25 लाख रुपये विकास कार्य के लिए देने की घोषणा की है। जिससे यहां विकास कार्य को गति मिलेगी। यह क्षेत्र नैसर्गिक दृष्टि से काफी सुंदर है। यहां धार्मिक आस्था के कई केंद्र हैं, हमने अभी मातिन दाई मन्दिर मेव1 करोड़ के विकास कार्यों के लिए राशि आबंटित की है। पर्यटन क्षेत्र को और बढ़ावा देने की आवश्यकता है जिससे लोगों को रोजगार मिल सके, उनका व्यापार बढ़ सके। हम नए तरीके से इस क्षेत्र का विकास करेंगे। कांग्रेस कार्यकर्ता जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश कर रहे उससे साबित होता है कि इतने वोटों सेन।हम यहाँ से हारे थे उससे ज्यादा वोटों से जीतेंगे। कांग्रेस पार्टी ने केवल पांच वर्षों में कमीशन का खेल खेला है। जिससे यहां का विकास नही हो पाया है लेकिन अब 10 प्रतिशत का खेल नही चलेगा। क्योंकि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक ही सिद्धांत है कि न खाऊंगा और न ही खाने दूंगा।
कोरबा लोक सभा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडे ने अपने उद्बोधन में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओ को रिचार्ज करते हुए घोषणा की है कि पाली तानाखार विधानसभा में जिस बूथ से सबसे ज्यादा लीड मिलेगी उस बूथ को 5 लाख रुपये के इनाम से सम्मानित किया जाएगा। पाली तानाखार विधानसभा के चैतमा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर, राम सेवक पैकरा, पूर्व विधायक रामदयाल ऊइके, जिला महामंत्री संजय भावनानी, मण्डल अध्यक्ष रोशन ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष चिंटू राजपाल, प्रकाश चंद जाखड़, संदीप जाखड़, दीपक शर्मा, बृजेश यादव, सुकालूराम प्रजापति तथा बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।