जांजगीर-चाम्पा। पामगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत मुड़पार (ब) में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में ग्रामीण उद्यान विभाग भवन में जिला पंचायत जांजगीर-चाम्पा के कृषि स्थायी समिति के सभापति राजकुमार साहू द्वारा शासन के योजना अंतर्गत क्षेत्र के किसानों को बेटरी व हाथ चलित स्प्रेयर पम्प का वितरण किया गया। पंप के साथ-साथ उपस्थित किसानों को सभापति द्वारा तिरंगा झंडा का भी वितरण किया गया। इस दौरान जिला पंचायत के उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह विशेष रूप से मौजूद थे। उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए सभापति राजकुमार साहू ने कहा कि किसानों को बेटरी चलित स्प्रेयर पम्प मिलने से उन्हें फसलों में दवा छिडक़ाव करने में बहुत आसानी होगी और यह पम्प बेटरी से संचालित होता है, जिसके वजह से किसान भाईयों को मेहनत भी नहीं लगेगी। इस दौरान मोहन लाल खरे, हुलास दिवाकर, सदानंद, श्यामबरन तिनेंद्र वाणी, उमेश साहू , अमरनाथ साहू, जवाहर जाहिरे, रोहित गोरखे, रूपचंद रत्नाकर, राजकुमार साहू, जयकिशन, हरिराम, महेंद्र वाणी, अनूप लहरे, गणेश वाणी, राजू दिवाकर, नारायण यादव राजकुमार पटेल, भूपेश साहू , रामलाल साहू, संजय साहू, शांतिलाल साहू, गौकरण साहू, कमल साहू, गोपेश्वर , फिरत कश्यप, रामनाथ साहू, धनीराम, राधेश्याम साहू, सहित अन्य हितग्राहियों को बैटरी चलित स्पेयर पंप का वितरण किया गया।