कांग्रेस ने पूछा- बिना नियमन कंपनियों को शुल्क बढ़ाने की अनुमति कैसे मिली।
पार्टी का आरोप- 109 करोड़ मोबाइल फोन उपभोक्ताओं से की जा रही लूट।
कहा- सरकार एकतरफा तरीके से दरें बढ़ाने की अनुमति कैसे दे सकती है।

नईदिल्ली। तीन निजी कंपनियों द्वारा मोबाइल सेवा शुल्क बढ़ाने को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने शुक्रवार को उस पर 109 करोड़ मोबाइल फोन उपभोक्ताओं को लूटने का आरोप लगाया। पार्टी ने सवाल किया कि कंपनियों को बिना किसी निगरानी और नियमन के एकतरफा तरीके से दरें बढ़ाने की अनुमति कैसे दी जा सकती है। कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि यह भले ही मोदी 3.0 है, लेकिन मित्र पूंजीपतियों को बढ़ावा देना जारी है। निजी मोबाइल कंपनियों को लाभ कमाने की मंजूरी देकर नरेन्द्र मोदी सरकार 109 करोड़ मोबाइल फोन उपयोगकर्ताओं को लूट रही है। सुरजेवाला ने कहा कि तीन निजी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने तीन जुलाई से अपने शुल्क में औसतन 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। इन तीनों कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी 91.6 प्रतिशत या 31 दिसंबर, 2023 तक कुल 119 करोड़ मोबाइल फोन उपयोगकर्ताओं में से इनके 109 करोड़ उपयोगकर्ता थे।