जिला ऑडिटोरियम में बनया गया सुविधा केंद्र; 6 मई तक सुरक्षाबल और अधिकारी-कर्मचारी कर सकेंगे वोटिंग

जांजगीर-चांपा । जिले में 29 अप्रैल से 6 मई तक डाक मतपत्र से अधिकारी-कर्मचारी लोकसभा चुनाव के लिए वोट कर सकते हैं। जिला ऑडिटोरियम में सुविधा केंद्र बनाया गया है, जिसमें पहले दिन 78 डाक मतपत्र और 7 ईटीपीबीएस के माध्यम से वोट मिले हैं।
जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है। अधिकारियों, कर्मचारियों और अनुपस्थित अनिवार्य सेवा के निर्वाचन के लिए डाक मतपत्र से मतदान करने के लिए सुविधा केंद्र बनाया गया है।
जिले में आने वाले अकलतरा, जांजगीर-चांपा, पामगढ़, जैजैपुर (आंशिक), सक्ती (आंशिक) विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षाबल, कोटवार और अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। डाक मतपत्र नोडल अधिकारी ने बताया कि सोमवार को डाक मतपत्र से 78 अधिकारियों-कर्मचारियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है, वहीं 7 ईटीपीबीएस के माध्यम से मिले हैं।
6 मई तक कर सकते हैं मतदान
सुरक्षाबल, कोटवार और अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी 29 अप्रैल से 3 मई तक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक नवीन ऑडिटोरियम भवन जांजगीर में मतदान कर सकते हैं। जांजगीर-चांपा जिले के मतदानकर्मी 29 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल क्रमांक- 1 जांजगीर में वोट कर सकते हैं।
अनिवार्य सेवा के मतदाता कर्मचारी पोस्टल वोटिंग सेंटर, रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय जांजगीर में 01 मई से 3 मई तक प्रात: 9 बजे से शाम 5 बजे तक और जिले के छूटे हुए अन्य मतदाता 04 मई से 06 मई तक सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक पोस्टल वोटिंग सेंटर, रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय जांजगीर में डाक मतपत्र के माध्यम से वोटिंग कर सकते हैं।
कर्मचारियों ने बताया अच्छी सुविधा
कर्मचारी रामदुलारी यादव ने कहा कि डाक मतपत्र से वोट डालने में कोई समस्या नहीं हुई। जिला प्रशासन ने बहुत अच्छी व्यवस्था की है। सरस्वती जांगड़े ने कहा कि मतदान के दिन हमारी ड्यूटी लगी हुई है, ऐसे में जिला प्रशासन ने डाक मतपत्र सुविधा केंद्र की व्यवस्था की है, जहां उन्होंने अपना वोट डाला।
कर्मचारी बालवीर प्रसाद देवांगन ने कहा कि पहले हमारी ड्यूटी वोटिंग के दिन लगने से हम मतदान नहीं कर पाते थे, लेकिन इस सुविधा के कारण हम अपना वोट डाल पा रहे हैं। इससे हमें लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में शामिल होने की सुविधा मिल पा रही है।
सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है। यहां से बीजेपी प्रत्याशी कमलेश जांगड़े और कांग्रेस प्रत्याशी शिव डहरिया के बीच सीधा मुकाबला है।

RO No. 13467/9