सीताराम नायक
जांजगीर चांपा। जिला जांजगीर चांपा में 17 सीटों वाली जिला पंचायत के चुनाव में भाजपा को भारी बहुमत प्राप्त हुई है जिनके 13 सदस्य इस चुनाव में जीतकर आए हैं तो वहीं कांग्रेस पार्टी को केवल चार सीटों में ही संतोष करना पड़ा। जिला पंचायत का अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है इसलिए इस सीट के चुनाव के लिए अभी रणनीति बनाई जा रही है, परंतु उपाध्यक्ष का पद आरक्षित नहीं होने के कारण इस पद को लेकर भाजपा के ही 2 प्रमुख दावेदार उभर कर सामने आ रहे हैं। जिसमें पूर्व जिला पंचायत सदस्य गगन जयपुरिया तथा पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजकुमार साहू का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है। दोनों ही भाजपा के समर्थित सदस्य हैं गगन जयपुरिया जहां 21 हजार से अधिक मतों के अंतर से दोबारा विजय हुए हैं तो वहीं राजकुमार साहू ने कांग्रेस के जाने-माने नेता दिनेश शर्मा को पराजय करते हुए दोबारा जीत हासिल किए हैं। इसलिए इन दोनों की दावेदारी आपस में तुलनात्मक दृष्टि से देखने से उचित जान पड़ता है। यहां यह बताना आवश्यक है कि जिला पंचायत जांजगीर चांपा के उपाध्यक्ष का पद धन बल के आधार पर ही जीता जाना है जहां जाने-माने व्यापारी एवं सक्रिय भाजपा नेता गगन जयपुरिया इस पद के लिए पूरी तरह से लगे हुए हैं तो वहीं राजकुमार साहू भी उपाध्यक्ष बनने के लिए इच्छुक है। वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी रणनीति तय नहीं की है कि किसे अध्यक्ष एवं किसे उपाध्यक्ष बनाया जाएगा,परंतु उपाध्यक्ष बनने के लिए उक्त दोनों नेताओं द्वारा दावेदारी की जा रही है। एक बात तो निश्चित है कि जिला पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद भाजपा के पास ही रहेगा क्योंकि 17 सदस्यों वाली इस जिला पंचायत में 13 सदस्य भाजपा समर्थित चुनकर आए हैं। भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक अपनी अपना पत्ता नहीं खोला है कि उपाध्यक्ष किसे बनाया जाए। परंतु गगन जयपुरिया की सक्रियता से एक तरह से उन्हें प्रबल दावेदार माना जा रहा है जो सदस्यों से संपर्क बनाने में लग गए हैं।
वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो वर्तमान में जो सदस्य जिला पंचायत में चुनकर आए हैं उनमें से 7 सदस्य (तेली)साहू समाज से हैं इस दृष्टि से देखा जाए तो राजकुमार साहू को भाजपा अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है क्योंकि उन्हें केवल पार्टी के लोगों का ही नहीं बल्कि जाति समीकरण के हिसाब से भी उन्हें कांग्रेस से जीतकर आए हुए व्यक्तियों का भी वोट मिल सकता है।
बहरहाल भाजपा ने किसी को भी अभी अपना उम्मीदवार घोषित नहीं की है गगन जयपुरिया एवं राजकुमार साहू दोनों किसी में से किसी एक को पार्टी द्वारा उम्मीदवार घोषित किया जा सकता है अब देखना यह होगा कि कौन नेता अपने आप को पार्टी का उम्मीदवार घोषित करा सकते है और उपाध्यक्ष के रूप में जिला पचायत में आसीन हो सकते हैं। यह देखने वाली बात होगी।