मनेंद्रगढ़। कलेक्टर डी. राहुल वेकंट के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मनेन्द्रगढ़ का औचक निरीक्षण किया जिसमे विद्यालय संचालन की व्यवस्था दुरुस्त पायी गई। जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा बच्चों के पढ़ाई-लिखाई की व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया। श्री मिश्रा ने निरीक्षण के दौरान विद्यालय के सभी कक्षाओं में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मौजूद स्टाफ से बच्चों की उपस्थिति, स्टाफ उपस्थिति पंजी आदि की जानकारी ली साथ ही फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायो लैब में जाकर प्रैक्टिकल के लिए की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इसी कड़ी में जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा कक्षा 12 वीं में रसायन विज्ञान एवं कक्षा 10 वीं में अंग्रेजी की पढ़ाई कर रहे बच्चों के बीच रसायन विज्ञान विषय का अध्यापन कार्य किया गया जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी ने बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए निरंतर कड़ी मेहनत कर बोर्ड परीक्षा 2024 की तैयारी के लिए समुचित मार्गदर्शन एवं विद्यालय के शिक्षकों को शिक्षण कार्य रूचि पूर्वक तथा बेहरत ढंग से करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शिक्षकों को कमजोर बच्चों पर अधिक ध्यान देने पर जोर देते हुए कहा कि जिससे बोर्ड परीक्षा में जिले का परिणाम बेहतर आ सके इसके लिए शिक्षक, अभिभावक तथा स्वयं विद्यार्थियों को मिलकर मेहनत करने की आवश्यकता है।