नवागढ। जिला सहकारी बैंक नवागढ में चोरी का प्रयास करने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर जांच पडताल की जा रही है। वही डाग स्कवायड टीम की मदद भी ली जा रही है। अज्ञात चोर बोरी लेकर बैंक अंदर घुसे थे। वहीं भागने के चक्कर में अपनी बाइक और अन्य सामान छोडक़र फरार हो गए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार 13 जनवरी की दरमियानी रात दो अज्ञात चोर नवागढ के जिला सहकारी बैंक मे चोरी करने के लिए अंदर घुसे। बताया जा रहा है कि अज्ञात चोर बैंक में रखे नगदी रकम को ले जाने के उद्देश्य से दो बोरी को लेकर गए थे। इनकी भनक लगते ही रात के समय अपनी सेवा दे रहे सुरक्षाकर्मी सुनील बैंक की छत से कुदकर सीधे नवागढ थाने पहुंच गया और मामले की जानकारी पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही नवागढ पुलिस टीम तत्काल मौक पर पहुंच गई। इधर पुलिस के आने के पहले आरोपी वहां से भाग निकले। बताया जाता है कि भागने के चक्कर में वे पेचकस और अपनी मोटर सायकल भी वहीं छोड़ दिए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक परिसर का मुआयना किया और तत्काल डॉग स्क्वायड की टीम बुलाई गई। बताया जाता है कि आरोपी अपने साथ बोरी लेकर आए थे और वे बैंक में चोरी करने की नियत से पेचकस और अन्य सामानों के साथ हथियार से लैस थे। ऐसी स्थिति में सुरक्षाकर्मी ने भनक लगते ही तत्काल पुलिस थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी और मौके पर पुलिस तत्काल पहुंच गई। जिसके कारण आरोपी चोरी की इस वारदात को अंजाम देने में सफल नहीं हो सके और उन्हें भागना पड़ा। बहरहाल इस पूरे मामले में नवागढ़ पुलिस टीम जांच पड़ताल कर रही है। आसपास के सीसी टीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है।