
मुंगेर। जिले के टाप-10 अपराधियों की सूची में शामिल गौतम मंडल को गुरुवार की देर शाम श्रीकृष्ण सेतु से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस को इसकी अरसे से तलाश थी। इस पर हत्या, रंगदारी, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट और विस्फोटक अधिनियम के तहत कुल 15 केस दर्ज है। सिर्फ बरियारपुर थाना में 13 और एक जमालपुर थाना में गौतम मंडल पर केस है। साथ ही मध्य प्रदेश के भुसावल रेल थाना का भी यह वांछित है। यहां के रेल थाना हत्या सहित अन्य आरोप में मुकदमा है। पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि जिले का कुख्यात गौतम मंडल की गिरफ्तारी के लिए बरियारपुर पुलिस और जिला आसचूना इकाई की टीम लगातार छापेमारी कर रही थी, लेकिन यह गिरफ्त में नहीं आ रहा था।इस बीच गुरुवार की देर शाम तकनीकी अनुसंधान के क्रम में कुख्यात को श्रीकृष्ण सेतु के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार कुख्यात गौतम मंडल बरियारपुर थाना क्षेत्र के पडिय़ा गांव का रहने वाला है। छापेमारी में बरियारपुर थानाध्यक्ष रंजन कुमार, जिला आसूचना इकाई की टीम और जवान थे। गौतम की गिरफ्तारी के बाद बरियारपुर पुलिस ने राहत की सांस ली है। पुलिस कुख्यात से पूछताछ कर रही है।