जांजगीर। सालों से जिले के विभिन्न थानों के मालखाना में पड़े गांजा को पीआईएल के भ_ी फर्नेस में डालकर नष्ट किया जाएगा। इसके लिए राज्य शासन से पत्र आया है। पत्र के अनुपालन में अफसरों के द्वारा पंचनामा तैयार किया जाएगा फिर गांजा को नष्ट किया जाएगा। आपको बता दें कि जिले के विभिन्न थानों में कई सालों से जब्त किया गया गांजा धूल फांक रहे हैं। कई थाना के गांजा को तो दीमक भी चट कर रहा है। इससे थाना के मालखाने में अव्यवस्था का आलम बन जाता है। ऐसे जब्त सामान को नष्ट करना जरूरी माना गया है। इसके लिए उप सचिव सामान्य प्रशासन विभाग से आदेश आया है कि थानों में जब्त गांजा (मादक पदार्थ) के नष्टीकरण के लिए जिला स्तरीय – औषधि व्यसन समिति गठित की गई है। जिसमें एनडीपीए के प्रकरणों में नष्टीकरण के लिए समस्त कार्रवाई पूर्ण कर सभी थाना के द्वारा नष्टीकरण योग्य प्रकरणों की सूची तथा मूल प्रपत्र समिति को प्रस्तुत की गई है। जो नष्टीकरण योग्य पाए से प्रकाश इंडस्ट्रीज चांपा के फर्नेस भ_ी में 18 जनवरी 2024 की सुबह 11 बजे विधिवत जलाकर नष्ट किया जाएगा। इस चयन स्थल में गांजा नष्टीकरण की कार्रवाई निर्धारित तिथि में पंचनामा की कार्रवाई की जाएगी। फिर गांजा को भ_ी में डालकर नष्ट किया जाएगा।
पहले होता था यह
पहले पुलिस के द्वारा थानों से जब्त गांजा को पुलिस लाइन में लाकर होली की तरह जलाया जाता था। गांजा को तब तक जलाने का प्रयास किया जाता था जब तक वह पूरी तरह से राख न बन जाए। उसे जलाने के लिए मिट्टी तेल, पेट्रोल व रद्दी पेपर सहित अन्य चीजों का इस्तेमाल किया जाता था। लेकिन पहली बार किसी उद्योग की भट्टी में गांजा को जलाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।