
कोरबा। जिले में दो अलग-अलग घटनाक्रमों में सिटी कोतवाली के मानिकपुर चौकी क्षेत्रांतर्गत रापाखर्रा एवं बालकोनगर थानांतर्गत चुईया पंचायत के भटगांव में दो लोगों की आज तडक़े फांसी के फंदे पर लटकी हुई लाश मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पीएम के लिए चीरघर भिजवा दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत चुईया के आश्रित मोहल्ला भटगांव निवासी रामकुमार सिंह कंवर उम्र 43 वर्ष पिता भोप सिंह कंवर गत रात्रि खेती किसानी के कामों को निपटाने के बाद अपने घर में आकर खाना खाने के बाद सोया हुआ था। उधर उसके परिवार के एक सदस्य को हालत खराब होने पर बड़े भाई द्वारा कोरबा हास्पिटल उपचार के लिए ले गया था। जबकि वह खुद घर पर अकेले था। आज सुबह 7 बजे के लगभग उसके पिता ने देखा कि बाड़ी से सटे जंगल में कोसम पेड़ में नायलोन की रस्सी से फांसी के फंदे पर रामकुमार लटका हुआ है। इसकी सूचना उसके छोटे भाई आनंद कुमार कंवर उम्र 40 ने बालकोनगर थाना पहुंचकर दी। बालको पुलिस ने सूचक द्वारा सूचना दिए जाने पर मर्ग क्रमांक 88/23 एवं सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मर्ग कायम कर मृतक के शव को फंदे से उतरवाकर उसे कोरबा जिला अस्पताल के चीरघर भिजवा दिया। प्रभारी टीआई लक्ष्मण खूंटे ने बताया कि परिजनों द्वारा कुछ शंका भी व्यक्त की गई है। फिलहाल पीएम रिपोर्ट का इंतजार है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद मामले में अग्रिम विवेचना कार्रवाई की जाएगी।
इसी तरह एक अन्य घटनाक्रम में मानिकपुर चौकी क्षेत्रांतर्गत रापाखर्रा बस्ती निवासी सुरेंद्र कुमार उरांव ने मानिकपुर चौकी पहुंचकर आज सुबह चौकी प्रभारी प्रेमलाल साहू को जानकारी दी कि उसके छोटे भाई छोटू उरांव उम्र 22 की मकान के अंदर लकड़ी के पटाव में फांसी पर लटका हुआ है। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी ने हमराह स्टाफ के साथ पहुंचकर युवक के शव को फंदे से उतरवाकर उसे पीएम के लिए पंचनामा कार्रवाई के बाद जिला अस्पताल के चीरघर भिजवा दिया। इस मामले में भी पुलिस द्वारा विवेचना शुरू कर दी गई है।