बड़वानी: इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने बड़वानी में कृषि विभाग के लिपक को पांच हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है। लिपक ने विभाग के ही सेवानिवृत्त अधिकारी से पेंशन बनाने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता अभी 30 जून को ही कृषि विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे, उनके पेंशन प्रकरण की फाइल पूर्ण कर कोषालय में ट्र्रांसफर करने के एवज में लिपिक ने 25 हजार रुपये की डिमांड की थी। रुपये की डिमांड पर सेवानिवृत्त अधिकारी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस को की। मंगलवार सुबह 11 बजे लोकायुक्त टीम ने फरियादी को पांच हजार रुपये प्रथम किस्त के रूप में लेकर संबंधित लिपिक के पास भेजा। कृषि विभाग कार्यालय में लिपिक ने अपने कक्ष में अधिकारी से जैसे ही रिश्वत के रुपये लिए, लोकायुक्त पुलिस ने धरदबोचा। रिश्वत के रुपये उसकी पेंट की जेब से बरामद किए। दरअसल 62 वर्षीय अशोक पुत्र विनायकराय दुबे ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी राजपुर के रुप में 30 जून को सेवानिृवत्त हुए थे। उसके पूर्व ही उनके ही विभाग में पदस्थ लिपिक सुंदर सिंह ने पेंशन प्रकरण निपटाने के लिए 25 हजार रुपये की डिमांड रख दी। 21 हजार रुपये में सौदा तय हुआ था। सुंदर अनुविभागीय कृषि अधिकारी अनुभाग बड़वानी कार्यालय में सहायक ग्रेड-3 कर्मचारी है। बताया कि आवेदक 30 जून को अपने पद से सेवानिवृत हुआ था। आवेदक की सेवानिवृत्ति पर उसका पेंशन प्रकरण तैयार कर, जिला पेंशन कार्यालय बड़वानी में भेजने के लिए आरोपित सुंदर सिंह बर्मन ने 21 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी।
शिकायत पर मंगलवर को लोकायुक्त इंदौर की टीम ने आरोपित को आवेदक से रिश्वत की प्रथम किस्त पांच हजार रुपये लेते हुए कार्यालय कृषि अनुभागीय अधिकारी बड़वानी में रंगे हाथ पकड़ा। साथ ही रिश्वत के रुपये बरामद किए।