जशपुरनगर। दल से अलग होकर घूम रहे दंतैल (लोनर एलीफेंट) के हमले में ग्रामीण दंपत्ति की जान बाल-बाल बच गई। हमले के समय दंपत्ति घर में सोए हुए थे। इसी दौरान धान खाने के चक्कर में दंतैल ने कच्चे मकान की दीवार को अपने दांतों से ध्वस्त कर दिया। दीवार का मलबा गिरने से बचे दंपत्ति के सामने ही दंतैल खड़ा हुआ था। हाथी को सामने खड़ा देकर दंपत्ति के होश उड़ गए और उन्होनें बगल के दूसरे कमरे में भाग कर अपनी जान बचाई। इस बीच हाथी के चिंघाड़ और दीवार गिरने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और सबने मिल कर दंतैल को जंगल की ओर खदेड़ा। घटना जशपुर जिले के कुनकुरी ब्लाक के नारायणपुर के बादलखोल अभ्यारण्य क्षेत्र में स्थित बुटुंगा गांव की है गेम रेंजर बुद्धेश्वर साय ने बताया कि धान की खूश्बू पा कर दंतैल ने अपने दांतों से एक ग्रामीण के कच्चे मकान की दीवार का एक बड़ा हिस्सा गिरा दिया। दीवार के मलबा गिरने की आवाज सुन कर ग्रामीण एलासियुस एक्का और उसकी पत्नी की नींद खुली। सामने में दीवार में बने छेद से दंतैल ने सूढ़ को अंदर घुसा दिया था।