कोरबा। जिले के कटघोरा वनमंडल अंतर्गत पसान रेंज में मौजूद उत्पाती हाथी को वन विभाग की टीम ने बीती रात खदेडक़र पड़ोसी जीपीएम जिले के मरवाही जंगल भेज दिया था, लेकिन वह आज तडक़े फिर वापस आ गया। बताया जाता है कि उत्पाती दंतैल ने वहां पहुंचते ही उत्पात मचाना शुरू कर दिया। इस दौरान उसने गुल्लीडांड व रूमगा नामक गांव की बस्ती में घुसकर वहां चार ग्रामीणों के घरों को तोड़ दिया और फिर वापस पसान रेंज का रूख करते हुए लौट गया। दंतैल हाथी को आज सुबह तराईनार के कोसाबाड़ी में विचरण करते हुए देखा गया और इसकी सूचना वन विभाग को दी गई, जिस पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर दंतैल की निगरानी में जुट गया है। वन विभाग द्वारा तराईनार व आसपास के गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क करने का काम भी शुरू कर दिया गया है। इससे पहले इस दंतैल हाथी ने क्षेत्र में लगातार उत्पात मचाकर वन विभाग व ग्रामीणों के नाक में दम कर रखा था। दंतैल ने विभिन्न गांवों में पहुंचकर घरों को तोडऩे के साथ ही फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचाया था। दंतैल के फिर लौटने से ग्रामीणों में जहां दहशत व्याप्त हो गया है वहीं वन विभाग की चिंता भी बढ़ गई है।