दो पक्षों के विरूद्ध मामला किया दर्ज
कोरबा। कोरबा जिले के पसान में फेसबुक पर वायरल हुई पोस्ट को फारवर्ड करने से जुड़े मामले को लेकर मारपीट और गाली-गलौज की घटना हुई। थाना परिसर के पास हुई इस घटना की पुष्टि की गई है। मारपीट के शिकार संजय सेन के विरूद्ध 153 आईटी एक्ट का मामला दर्ज किया गया है। जबकि मारपीट करने वाले चार लोगों पर 294, 323, 34 का प्रकरण क्रमांक 86/2024 कायम किया गया है। दोनों पक्षों का वास्ता पसान से ही है। प्रकरण में पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।
खबरों के मुताबिक 17 जून की शाम को यह घटना कोरबा जिला मुख्यालय से 90 किलोमीटर दूर पसान में हुई। यहां के निवासी संजय सेन 31 वर्ष पिता जगदेव प्रसाद की ओर से थाना में जो रिपोर्ट दर्ज कराई गई उसमें कहा गया कि मुसैद खान नामक व्यक्ति उसे पकडक़र थाना लाया। गाली-गलौज करने के साथ दुव्र्यवहार किया गया। इसी कैम्पस में मुसैद, आदिब जावेद, जफर खान और इब्राहिम खान के द्वारा गाली-गलौज कर मारपीट की गई। संजय के मुताबिक 17 जून को उसके द्वारा फेसबुक पर वायरल हुई एक पोस्ट को फारवर्ड किया था, जिसमें किसी भी संप्रदाय को टारगेट नहीं किया गया था और इस बात का जिक्र था कि जीव हत्या से बचा जाए। इस पोस्ट पर नाराजगी जताने के साथ उससे मारपीट हुई। संजय की रिपोर्ट रात्रि 9.30 बजे पसान पुलिस ने दर्ज की। वह अपनी पत्नी और परिजनों के साथ पुलिस थाना पहुंचा था। उसने बताया कि सिर और कई हिस्सों में उसे चोटें आई है। इस आधार पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है। पुलिस ने बताया कि इस प्रकरण में फेसबुक पोस्ट को फारवर्ड किये जाने और कंटेंट के आधार पर संजय सेन के विरूद्ध आईपीसी की धारा 153 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
उपर तक पहुंची बात
संजय सेन के साथ हुए दुव्र्यवहार के मामले को एक सामाजिक संगठन के द्वारा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री तक पहुंचाने का काम किया गया है। इसमें पूरी जानकारी दी गई है और बताने का प्रयास किया गया है कि जिस व्यक्ति के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया, उसमें केवल जीव हत्या नहीं करने का आह्वान किया था और इस बारे में किसी को इंगित करने की कोशिश भी नहीं की गई थी। सरकार से मांग की गई है कि इस प्रकरण की सूक्ष्मता से जांच करने के साथ समुचित कार्रवाई की जानी चाहिए।