चांपा। विवेक शुक्ला पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन पर क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए जांजगीर पुलिस द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में एसडीओपी चाम्पा यदुमणि सिदार के मार्ग दर्शन में दिनांक 08.12.24 को मुखबिर सूचना मिला कि थाना चांपा क्षेत्र के हनुमान धारा में कुछ लोग रुपए पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं की सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक जितेंद्र खूंटे के नेतृत्व में निरीक्षक डॉ. नरेश पटेल थाना चांपा प्रभारी एवं सायबर टीम प्रभारी पारस पटेल की संयुक्त टीम द्वारा रेड कार्यवाही कर 12 जुवाड़ीयो को जुआ खेलते हुए पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध छ. ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा (2) के तहत कार्यवाही किया गया।
ये हैं आरोपियों के नाम
विक्रम दास निवासी बिरगहनी चौक बिरगहनी चांपा,लक्ष्मीदास महंत निवासी भोजपुर भाठापारा चाम्पा,मनीष हन्सेलिया निवासी राधाकृष्ण मंदिर के पास जांजगीर, उमाशंकर यादव निवासी शारदा मंगलम के पीछे, जांजगीर,फैजल खान निवासी तहसील रोड चांपा, शैलेश देवांगन निवासी बेरियर चौक चांपा,सुशील बरेठ निवासी सुकली थाना जांजगीर, आकाश सहिस निवासी बेरियर चौक चांपा, इरशाद अहमद निवासी मस्जिद मोहल्ला चापा,दंगेश्वर देवांगन निवासी संजय नगर चांपा, सतीश यादव निवासी राधाकृष्ण मंदिर के पास जांजगीर, विकास पात्रे निवासी लछनपुर थाना जांजगीर।