रायपुर। बच्‍चा बदले जाने का यह सनसनीखेज मामला राजधानी रायपुर स्थित पहलाजानी टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर का बताया जा रहा है। हालांकि अस्‍पताल प्रबंधन किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार कर रहा है, लेकिन पी‍ड़‍ित का आरोप है कि उन्‍हें जुड़वा बच्‍चे होने की जानकारी दी गई थी। इन जुड़वा बच्‍चों में एक बेटा और बेटी होना बताया गया था, लेकिन अस्‍पताल ने उन्‍हें 2 बेटी सौंप दी। जब उन्‍होंने दोनों बेटियों का निजी लैब में डीएनए टेस्‍ट कराया तो एक का डीएनए उनसे मिल रहा है, जबकि दूसरे का बिल्‍कुल भी नहीं मिल रहा है। पीड़‍ित ने मामले की थाने में भी शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। पीड़ि‍त का नाम अशोक सिंह सिंह है। अशोक मूल रुप से बड़े बचेली के रहने वाले हैं, फिलहाल वे रायपुर में रहते हैं। पीड़ि‍त के बताए अनुसार उनका एक बेटा था जिसकी मौत हो गई। बेटे की मौत से पत्‍नी की मानिसक स्थिति बिगड़ गई। वह बार-बार बेटे की मांग करती थी। अशोक सिंह के अनुसार उन्‍होंने टेस्‍ट ट्यूब बेबी के लिए मोटी रकम खर्च की। अस्‍पताल में पहले उन्‍हें बताया कि जुड़वा बच्‍चे हुए हैं, जिनमें से एक बेटा और दूसरी बेटी है, लेकिन डिस्‍चार्ज के समय उन्‍हें दो बेटी सौंप दी गई।